आयुर्वेद को लेकर हिमाचल प्रदेश की सरकार ने जर्मनी के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है. ये समझौता आर्युजीनोमिक्स यानी आयुर्वेदा और जीनोमिक्स, सटीक चिकित्सा, सटीक कृषि आदि क्षेत्रों में सहयोग के क्षेत्र तलाशने के लिए किया गया। हिमाचल सरकार और फ्रैंकफर्ट इनोवेशन जैंटरम (एफआईजेड) के बीच बुधवार को जर्मनी के फ्रैंकफर्ट में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की मौजूदगी में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। जर्मनी के फ्रैंकफर्ट में अंतरराष्ट्रीय रोड शो भी हुआ।
राज्य में निवेश करने के लिए निवेशकों को आकर्षित करने को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल आजकल जर्मनी और नीदरलैंड की यात्रा पर है।
जयराम ठाकुर ने कहा कि आज फ्रैंकफर्ट, जर्मनी में हिमाचल सरकार और फ्रैंकफर्ट इनोवेशन जेंट्रम (fiz) के बीच mou साईन हुआ। हमें विश्वास है कि आयुर्वेद और जीनोमिक्स क्षेत्र में किए गए इस समझौते से हिमाचल के विकास को बल मिलेगा। प्रदेश में विदेशी निवेश से भी स्वरोजगार-रोजगार के द्वार खुलेंगे।