By NS Desk | 14-Jan-2019
भोपाल। प्रदेश के सभी आयुष कॉलेजों में खाली सीटों में छात्र 20 जनवरी तक प्रवेश ले सकेंगे। न्यायालय के आदेश पर तीसरे चरण की काउंसिलिंग में दस्तावेज वेरीफिकेशन का काम पूरा हो गया है। शासकीय आयुष कॉलेजों में दूसरे चरण की काउंसिलिंग के बाद चुनाव आचार संहिता लग जाने के कारण तीसरे चरण की काउंसिलिंग नहीं हो पाई थी। केंद्रीय आयुष विभाग ने नई तिथि देने से मना कर दिया था।
इसके बाद इस मामले को लेकर छात्र न्यायालय पहुंच गए थे। प्रदेश के शासकीय व निजी आयुर्वेद, होम्योपैथी, यूनानी, प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग स्नातक कॉलेजों में रिक्त लगभग एक हजार स्नातक सीटों को भरने की कवायद शुरू हो गई है। च्वाॅइस फिलिंग 14 से 15 जनवरी तक होगी। 17 जनवरी को छात्रों को सीट अलॉट होगी। 18 से 20 जनवरी तक छात्र प्रवेश ले सकेंगे।
(साभार - भास्कर)