• Home
  • Blogs
  • NirogStreet Newsपंजाब के मेडिकल कॉलेजों में 550 पद भरे जाएंगे

पंजाब के मेडिकल कॉलेजों में 550 पद भरे जाएंगे

User

By NS Desk | 18-Feb-2020

job in medical colleges of Punjab

पंजाब मंत्रिमंडल ने पटियाला और अमृतसर में सरकारी मेडिकल कॉलेजों में 550 पद तैयार करने को मंगलवार को मंजूरी दे दी। इससे इन संस्थानों के कामकाज में सुधार होगा।

मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक के बाद एक सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि नए पदों में 66 तकनीकी प्रकृति के पैरामेडिक्स, 464 पद नर्सो, तकनीशियन और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के तथा 20 पद लैब प्रोजेक्ट के होंगे।

इसके अतिरिक्त मंत्रिमंडल ने चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान निदेशालय में पांच नए पद सृजित करने और उसे भरने को भी मंजूरी दे दी।

साथ ही पुनर्गठन योजना के तहत पहले से स्वीकृत नौ पदों के रिवाइवल को भी मंजूरी दे दी गई। (आईएएनएस) 

और पढ़े >>>  जम्मू - कश्मीर में दो एम्स और नौ मेडिकल कॉलेज खुलेंगे

डिस्क्लेमर - लेख का उद्देश्य आपतक सिर्फ सूचना पहुँचाना है. किसी भी औषधि,थेरेपी,जड़ी-बूटी या फल का चिकित्सकीय उपयोग कृपया योग्य आयुर्वेद चिकित्सक के दिशा निर्देश में ही करें।