• Home
  • Blogs
  • NirogStreet Newsकोरोनावायरस : ईरान में 500 से अधिक लोगों की मौत

कोरोनावायरस : ईरान में 500 से अधिक लोगों की मौत

User

By NS Desk | 14-Mar-2020

coronavirus in iran

इरान में कोराना का कहर

तेहरान| ईरान में कोरोनावायरस से संक्रमण के चलते 514 लोगों की मौत हो गई है। अधिकारियों ने शुक्रवार को इस बात की पुष्टि की। समाचार एजेंसी आईआरएनए ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि देश में अब तक कोविड-19 से संक्रमण के 11,364 मामले सामने आ चुके हैं।

ईरान के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्रालय के जनसंपर्क एवं सूचना केंद्र के प्रमुख कियानुश जहांपुर ने कहा कि अब तक कोविड-19 संक्रमण के 11,364 मामले सामने आ चुके हैं और इनमें से 3,529 को पूर्ण रूप से स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने कहा कि ईरान ने गुरुवार को इस बाबत अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से सहायता की मांग की थी और ईरान के शीर्ष नेता ने आर्म्ड फोर्स को बीमारी से लड़ने के लिए तैयार रहने को कहा था। (आईएएनएस)

डिस्क्लेमर - लेख का उद्देश्य आपतक सिर्फ सूचना पहुँचाना है. किसी भी औषधि,थेरेपी,जड़ी-बूटी या फल का चिकित्सकीय उपयोग कृपया योग्य आयुर्वेद चिकित्सक के दिशा निर्देश में ही करें।