भारत में कोविड-19 के अब तक 147 मामले

User

By NS Desk | 18-Mar-2020

covid-19

भारत में बुधवार सुबह तक कोरोनावायरस के कुल मामलों की संख्या 147 तक पहुंच गई है, जिसमें 130 मामले ऐसे हैं, जो अभी भी कोरोनासंक्रमित हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि इसमें 122 भारतीय और 25 विदेशी नागरिक हैं।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, "भारत में बुधवार सुबह 9 बजे तक कोविड-19 के 130 सक्रिय मामले हैं।"

पूरे देश में अब तक 14 मरीज ठीक होकर अस्पताल से जा चुके हैं।

वहीं देश में अब तक इस वायरस से तीन मौतों की पुष्टि हुई है। दिल्ली, कर्नाटक और महाराष्ट्र में कोरोना से एक-एक मौत हुई है।

और पढ़े - कोरोनावायरस से लड़ने के लिए क्या भारत है तैयार?

डिस्क्लेमर - लेख का उद्देश्य आपतक सिर्फ सूचना पहुँचाना है. किसी भी औषधि,थेरेपी,जड़ी-बूटी या फल का चिकित्सकीय उपयोग कृपया योग्य आयुर्वेद चिकित्सक के दिशा निर्देश में ही करें।