By NS Desk | 11-Nov-2020
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात और राजस्थान में भविष्य के लिए तैयार दो आयुर्वेदिक संस्थानों को शुक्रवार को देश को समर्पित करेंगे।
इन संस्थानों की बदौलत 21वीं सदी में आयुर्वेद के विकास से भारत वैश्विक स्तर पर नेतृत्व कर सकता है।
प्रधानमंत्री पांचवें आयुर्वेद दिवस पर 13 नवंबर को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जामनगर में इंस्टीट्यूट ऑफ टीचिंग एंड रिसर्च इन आयुर्वेद और जयपुर में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद (एनआईए) का उद्घाटन करेंगे।
आयुर्वेद दिवस 2016 से धनवंतरी दिवस के दिन मनाया जाता है। (आईएएनएस)
The two future-ready Ayurveda institutions being launched by Prime Minister @narendramodi on 13th November 2020.
— Ministry of AYUSH (@moayush) November 9, 2020
The 5th #AyurvedaDay on 13th November, 2020 will see the dedication to the nation of two future-ready Ayurveda institutions by Prime Minister Narendra Modi. pic.twitter.com/24ZkJf1ICQ