• Home
  • Blogs
  • NirogStreet Newsप्रधानमंत्री 13 नवंबर को देश को 2 आयुर्वेद संस्थान समर्पित करेंगे

प्रधानमंत्री 13 नवंबर को देश को 2 आयुर्वेद संस्थान समर्पित करेंगे

User

By NS Desk | 11-Nov-2020

modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात और राजस्थान में भविष्य के लिए तैयार दो आयुर्वेदिक संस्थानों को शुक्रवार को देश को समर्पित करेंगे।

इन संस्थानों की बदौलत 21वीं सदी में आयुर्वेद के विकास से भारत वैश्विक स्तर पर नेतृत्व कर सकता है।

प्रधानमंत्री पांचवें आयुर्वेद दिवस पर 13 नवंबर को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जामनगर में इंस्टीट्यूट ऑफ टीचिंग एंड रिसर्च इन आयुर्वेद और जयपुर में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद (एनआईए) का उद्घाटन करेंगे।

आयुर्वेद दिवस 2016 से धनवंतरी दिवस के दिन मनाया जाता है।  (आईएएनएस)

 

डिस्क्लेमर - लेख का उद्देश्य आपतक सिर्फ सूचना पहुँचाना है. किसी भी औषधि,थेरेपी,जड़ी-बूटी या फल का चिकित्सकीय उपयोग कृपया योग्य आयुर्वेद चिकित्सक के दिशा निर्देश में ही करें।