• Home
  • Blogs
  • Herbs and Fruitsअखरोट को यूं ही नहीं कहते पावर फूड, जानिए अखरोट के फायदे - Walnut Benefits in Hindi

अखरोट को यूं ही नहीं कहते पावर फूड, जानिए अखरोट के फायदे - Walnut Benefits in Hindi

User

By NS Desk | 29-Dec-2018

walnut

benefits of walnut

पुरुषों के लिए अखरोट के लाभ​ - Walnut Benefits for Men in Hindi

पुरुषों के लिए रामवाण है पावर फूड अखरोट- पहाड़ी इलाके में पैदा होने वाली अखरोट बुद्धि, ताकत और स्टेमिना के लिए रामवाण के समान है. तभी इसे पावर फूड का नाम भी दिया गया है. इसे रोज खाने से दिमाग को भी उर्जा मिलती है. ओमेगा-3, विटमिन सी और ई जैसे ऐंटिऑक्सिडेंट्स से भरपूर होने की वजह से अखरोट खाने का असर स्पर्म पर भी पड़ता है. इसे स्थानीय भाषा में पीलू, संस्कृत में शैलभव और अंग्रेजी में वालनट (walnut) कहते हैं. इसके पेड़ बहुत ऊँचे होते हैं. लेकिन फूल छोटे और गुच्छेदार होते हैं.

अखरोट को खाने का सही समय -  Right time to eat walnuts

ठंढ के मौसम में अखरोट खाना लाभकारी होता है. गर्मियों में इसे ज्यादा खाने से मुंह में छाले पड़ सकते हैं. यही वजह है कि इसे अधिक मात्रा में सर्दियों में खाया जाता है और इसकी बिक्री भी सबसे ज्यादा ठंढ में ही होती है. सर्दियों में अखरोट खाने का बहुत फायदा है. अखरोट में मौजूद विटामिंस और मिनरल्स हमारी नर्व्स सिस्टम और मेमोरी के साथ ही नर्व्स रिजनरेशन के लिए अच्छा होता है.

अखरोट के दूध से स्पर्म काउंट बढ़ता है -  Walnut milk increases sperm count

क्या आप जानते हैं कि अगर दूध के साथ अखरोट को मिला दिया जाए तो इसकी शक्ति दोगुनी हो जाती है? अखरोट मिलाये हुए दूध को पीने से पुरुषों की स्पर्म क्वालिटी और फर्टिलिटी बढती है। इसे बनाने की प्रक्रिया भी कोई मुश्किल नहीं. लेकिन इसके लिए पहले आप को अखरोट को रात में भिगोना पड़ेगा. फिर सुबह में इसे पीस कर दूध के साथ मिलाना होगा. फिर गैस पर उबालकर गुनगुना होने के लिए छोड़ देना है. फिर इसे शहद में मिलाकर पिया जा सकता है. अखरोट में मैंगनीज, तांबा, मैग्नीशियम, मोलिब्डेनम और फास्फोरस होता है। साथ ही ये ओमेगा-3 फैटी एसिड से भरे हुए हैं, जो मुख्य रूप से मछली में पाए जाते हैं। यह इनफर्टिलिटी रिलेटेड प्रॉब्लम से बचाता है।

अखरोट का हलवा ऐसे बनायें - Walnut Halwa (Pudding)

आटा, बेसन, सूजी और गाजर का हलवा तो आपने जरुर खाया होगा. लेकिन अखरोट का हलवा क्या कभी खाया है? यदि नहीं खाया तो खुद से बनाकर आज ही खाइए. हम आपको इसकी विधि नीचे बताने जा रहे हैं. लेकिन उसके पहले इसे बनाने में लगने वाली सामग्री की सूची आपको फूड चैनल फूड-फूड के सौजन्य से नीचे दे रहे हैं .

अखरोट का हलवा बनाने के लिए सामग्री -

  • सजाने के लिए अखरोट की गिरि
  • 2 कप घी
  • 3/4 कप खोवा / मावा घिसा हुआ
  • 1/4 (एक चौथ कप मिल्क पावडर
  • 1 कप दूध
  • 1 कप इलाइची का पावडर
  • 1/2 (आधा) छोटा चम्मच
  • चीनी 1 कप

अखरोट का हलवा बनाने की विधि -

  • स्टेप 1 अखरोट को दरदरा कूट लें।
  • स्टेप 2 एक नॉन स्टिक पैन में घी गरम करके उसमें डालें अखरोट और महक आने तक भूनें।
  • स्टेप 3 अब डालें खोआ और भूनते रहें। फिर डालें मिल्क पावडर और अच्छी तरह मिलाते हुए भूनते रहें। अब दूध डालकर मिला लें। छोटी इलायची पावडर और चीनी डालकर अच्छी तरह मिला लें।
  • स्टेप 4 मध्यम आँच पर पकाएँ जबतक मिश्रण गाढ़ा होकर हल्वा जैसा हो जाए। साबुत अखरोट से सजाकर गुनगुना परोसें।

यह भी पढ़ें ► बालों के लिए संजीवनी बूटी है नारियल तेल

डिस्क्लेमर - लेख का उद्देश्य आपतक सिर्फ सूचना पहुँचाना है. किसी भी औषधि,थेरेपी,जड़ी-बूटी या फल का चिकित्सकीय उपयोग कृपया योग्य आयुर्वेद चिकित्सक के दिशा निर्देश में ही करें।