• Home
  • Blogs
  • Disease and Treatmentपंचकर्म से साइनोसाइटिस का इलाज : डॉ. अर्चना लिंटो

पंचकर्म से साइनोसाइटिस का इलाज : डॉ. अर्चना लिंटो

User

By NS Desk | 20-May-2019

यदि आपके सिर में लगातार दर्द रहता है तो हो सकता है कि आपको साइनोसाइटिस हो. लगातार सिरदर्द होना, भौ (eye brow) आँखों में दर्द और भारीपन, कई महीनों से जुकाम और ठंढ से परेशान हो तो समझ जाइए कि आप साइनोसाइटिस से पीड़ित हैं. यह वायरल या बैक्ट्रियल इन्फेक्शन की वजह से होता है. आयुर्वेद में पंचकर्म के द्वारा इसका उपचार किया जाता है. इसके अलावा भाप लेने की सलाह भी दी जाती है. इसी के बारे में पूरी जानकारी दे रही हैं डॉ. अर्चना लिंटो जो पंचकर्म की विशेषज्ञ हैं. देखिये उनका पूरा वीडियो जो तीन पार्ट में हैं.

साइनोसाइटिस -

डिस्क्लेमर - लेख का उद्देश्य आपतक सिर्फ सूचना पहुँचाना है. किसी भी औषधि,थेरेपी,जड़ी-बूटी या फल का चिकित्सकीय उपयोग कृपया योग्य आयुर्वेद चिकित्सक के दिशा निर्देश में ही करें।