• Home
  • Blogs
  • Disease and Treatmentएक्जिमा रोग क्या होता है और इससे कैसे बचें? - Eczema kya hota hai aur isse kaise bache?

एक्जिमा रोग क्या होता है और इससे कैसे बचें? - Eczema kya hota hai aur isse kaise bache?

User

By Dr Abhishek Gupta | 03-Jan-2019

eczema

त्वक शोथ - पामा - एक्जिमा (Dermatitis - Eczema)

यह एक बेहद सामान्य त्वचा विकार है जिसमें रोगी की त्वचा में बहुत छोटे चकत्ते या उभार निकल आते हैं, इनमें अधिकांशतः जलन (दाह) व खुजली (कण्डु) बहुत अधिक मात्रा में होती है। यह समस्या अधिकतर शरीर के खुले हिस्सों जैसे चेहरा, हाथ व पैर के खुले भाग, गर्दन व पीठ के ऊपर के हिस्सों में अधिक होती है। इसके अधिकांशतः सामान्य कारण निम्न होते हैं:

एक्जिमा के कारण - Eczema Causes in Hindi

1. परिवार में किसी को यह समस्या होने पर (पारिवारिक इतिहास)

2. किसी दवा की एलर्जी से

3. पाचन से सम्बंधित समस्या विशेषकर अजीर्ण या विबंध होने पर

4. धूप से एलर्जी होने पर

5. व्याधिक्षमत्व का क्षय होने पर

6. अधिक क्रोध या मानसिक तनाव रहने पर

7. मधुमेह रोगी में यह रोग अधिक होने की सम्भावना होती है

8. किसी अन्य तरह के इन्फेक्शन या एलर्जी से जैसे बिंदी, सिन्दूर, आई लाइनर, हेयर डाई, गहने, सुगन्धित स्प्रे, पाउडर, मोज़े, दस्तानों, जूते आदि के प्रयोग से, खाने की कोई चीज़ जैसे भिंडी, अरबी, बैगन, लहसुन, मूंगफली आदि

(इस रोग से जुड़े अन्य लक्षण व जानकारियों के लिए शास्त्रों का अध्यन अवश्य करें)

एक्जिमा में आहार और विहार - Diet in Eczema in Hindi

  • तली-भुनी, मिर्च-मसाले वाली चीज़ों व उष्ण तासीर या उष्ण वीर्य वाले खाद्य पदार्थों का प्रयोग बिल्कुल न करें.
  • रोगी को हल्के-सूती व स्वच्छ वस्त्रों को नियमित रूप से प्रयोग करने को कहें।

किसी अच्छे आयुर्वेदिक चिकित्सक से परामर्श लें और फिर उपचार शुरू करें.

यह भी पढ़ें - शीतपित्त के कारण, लक्षण और आयुर्वेदिक उपाय - Urticaria Ke Karan, Lakshan Aur Upchar

डिस्क्लेमर - लेख का उद्देश्य आपतक सिर्फ सूचना पहुँचाना है. किसी भी औषधि,थेरेपी,जड़ी-बूटी या फल का चिकित्सकीय उपयोग कृपया योग्य आयुर्वेद चिकित्सक के दिशा निर्देश में ही करें।