By NS Desk | 11-Mar-2019
रीढ़ की हड्डी में दर्द का होना अब आम समस्या बन गया है. गलत तरीके से उठने - बैठने और भाव - भंगिमा की वजह से रीढ़ की हड्डी में साधारण दर्द शुरू होता है और ध्यान न देने पर बाद में यही भयंकर रूप धारण कर लेता है जबकि सच्चाई ये है कि शुरूआती दौर में ध्यान देकर इससे निजात पाया जा सकता है. इसी मुद्दे पर डॉ. प्रिय रंजन तिवारी से निरोगस्ट्रीट ने बातचीत की और आयुर्वेद के नजरिये से रीढ़ की हड्डी में दर्द या किसी तरह की खराबी के बारे में जानना चाहा. उनकी पूरी बातचीत और लाइव डेमो को नीचे दिए गए वीडियों में देख-सुन सकते हैं.