• Home
  • Blogs
  • Disease and Treatmentरीढ़ की हड्डी की समस्याओं का आयुर्वेदिक उपचार - डॉ. प्रिय रंजन तिवारी

रीढ़ की हड्डी की समस्याओं का आयुर्वेदिक उपचार - डॉ. प्रिय रंजन तिवारी

User

By NS Desk | 11-Mar-2019

रीढ़ की हड्डी में दर्द का होना अब आम समस्या बन गया है. गलत तरीके से उठने - बैठने और भाव - भंगिमा की वजह से रीढ़ की हड्डी में साधारण दर्द शुरू होता है और ध्यान न देने पर बाद में यही भयंकर रूप धारण कर लेता है जबकि सच्चाई ये है कि शुरूआती दौर में ध्यान देकर इससे निजात पाया जा सकता है. इसी मुद्दे पर डॉ. प्रिय रंजन तिवारी से निरोगस्ट्रीट ने बातचीत की और आयुर्वेद के नजरिये से रीढ़ की हड्डी में दर्द या किसी तरह की खराबी के बारे में जानना चाहा. उनकी पूरी बातचीत और लाइव डेमो को नीचे दिए गए वीडियों में देख-सुन सकते हैं.

 

डिस्क्लेमर - लेख का उद्देश्य आपतक सिर्फ सूचना पहुँचाना है. किसी भी औषधि,थेरेपी,जड़ी-बूटी या फल का चिकित्सकीय उपयोग कृपया योग्य आयुर्वेद चिकित्सक के दिशा निर्देश में ही करें।