• Home
  • Blogs
  • CoronaVirus Newsअमेरिका में हर हफ्ते ओमिक्रॉन सबवेरिएंट के मामले दोगुने हो रहे हैं: सीडीसी

अमेरिका में हर हफ्ते ओमिक्रॉन सबवेरिएंट के मामले दोगुने हो रहे हैं: सीडीसी

User

By NS Desk | 11-Mar-2022

Omicron subvariant Cases Doubling Every Week in US

वाशिंगटन: अमेरिका में बीते एक महीने में हर हफ्ते ओमिक्रॉन सबवेरिएंट के मामले दोगुने हो रहे हैं। ये जानकारी देश के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) ने दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सीडीसी के अनुमानों का हवाला देते हुए बताया कि 5 मार्च को समाप्त सप्ताह में देश में 11.6 प्रतिशत कोरोना वायरस मामलों की संख्या में वेरिएंट, बीए.2 के कारण इजाफा हुआ था।

सीडीसी डेटा के अनुसार, 5 फरवरी को समाप्त सप्ताह में केवल 1 प्रतिशत नए मामले सामने आए, जो 12 फरवरी को समाप्त सप्ताह में 2.2 प्रतिशत और 19 फरवरी को समाप्त सप्ताह में 3.8 प्रतिशत और 26 फरवरी को समाप्त सप्ताह में 6.6 प्रतिशत हो गए।

नई प्रयोगशाला और पशु प्रयोगों ने सुझाव दिया कि बीए.2, ओमिक्रोन स्ट्रेन की तुलना में अधिक गंभीर बीमारी पैदा करने में सक्षम हो सकता है।
यह भी पढ़े► भारत में कोविड की चौथी लहर का जून में आने का अंदेशा: शोध

डिस्क्लेमर - लेख का उद्देश्य आपतक सिर्फ सूचना पहुँचाना है. किसी भी औषधि,थेरेपी,जड़ी-बूटी या फल का चिकित्सकीय उपयोग कृपया योग्य आयुर्वेद चिकित्सक के दिशा निर्देश में ही करें।