पूर्वी दिल्ली में दिल्ली सरकार द्वारा 500 बेड का कोविड अस्पताल बनाया गया है। यह अस्पताल केवल 6 दिन में तैयार हो गया है। मंगलवार को दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया। अक्षरधाम के निकट कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज में बनाए गए 500 बेड के इस कोरोना अस्पताल का निरीक्षण करने के उपरांत उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, "कल से यहां मरीजों को भेजना शुरू कर दिया जाएगा। सिर्फ 6 दिन के अंदर तैयार किए गए इस कोरोना अस्पताल में डॉक्टर्स फॉर यू नामक संस्था ने 80 डॉक्टर और 150 नर्स उपलब्ध कराए हैं।"
कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज के इस कोविड केयर सेंटर में कोरोना रोगियों के लिए हर एक बेड पर आक्सीजन की व्यवस्था की गई है।
कोरोना रोगियों को यहां उपचार के लिए लाए जाने से पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी स्वयं इस सेंटर में पहुंचकर सुविधाओं का जायजा लिया है।
इस कोविड केयर सेंटर में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को आइसोलेशन में रखने की सुविधा उपलब्ध है। उपचार के साथ साथ ही कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के भोजन की भी यहां अलग से व्यवस्था की गई है।
दिल्ली में कोरोना रोगियों के लिए बेड की संख्या बढ़ाते हुए कुछ अस्पतालों को पूरी तरह कोरोना अस्पताल में तब्दील कर दिया गया है। कई अस्पतालों को होटल के साथ जोड़कर 3500 अतिरिक्त कोरोना बैड तैयार किए गए हैं। राधा स्वामी व्यास सत्संग स्थल पर 10 हजार बेड तैयार हो चुके हैं। बुराड़ी में तैयार किए गए सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल को भी फिलहाल 450 बेड के कोरोना समर्पित अस्पताल में तब्दील कर दिया गया है।
उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, "कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को इसी कोविड केयर में स्वस्थ करने की कोशिश की जाएगी लेकिन अगर किसी रोगी की स्थिति गंभीर होती है तो उसे अस्पताल में शिफ्ट किया जाएगा। जिला प्रशासन ने शानदार काम किया है जिसके चलते 6 दिन में यह अस्पताल तैयार हो गया।"
उपमुख्यमंत्री ने कहा, "अभी कोरोना के मामलों में दिल्ली में स्टेबिलिटी दिख रही है। हम चाहते हैं कि यह आगे भी बनी रहे और कोरोना का ग्राफ नीचे आए, लेकिन हम यह नहीं मान रहे कि कोरोना खत्म हो गया है। हम हर स्थिति से निपटने की तैयारी कर रहे हैं। अब यह देखना चाहिए कि प्रतिदिन कितने टेस्ट हो रहे हैं और उन में कितने लोग पॉजिटिव पाए जा रहे हैं।" (एजेंसी)