• Home
  • Blogs
  • CoronaVirus Newsवुहान में 7 टेस्ट कोविड पॉजिटिव पाए गए

वुहान में 7 टेस्ट कोविड पॉजिटिव पाए गए

User

By NS Desk | 02-Aug-2021

बीजिंग, 2 अगस्त (आईएएनएस)। चीन के हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान में सोमवार को सात लोगों में कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया, जहां दिसंबर 2019 में इस वैश्विक महामारी की शुरूआत हुई थी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने कोविड -19 रोकथाम और नियंत्रण पर क्षेत्र के मुख्यालय के हवाले से कहा कि, संक्रमित लोगों की पहचान वुहान आर्थिक और तकनीकी विकास क्षेत्र में प्रवासी श्रमिकों के रूप में की गई।

श्रमिकों में से एक हुबेई में भी जिंगझोउ शहर के एक रेलवे स्टेशन पर था, जहां जिआंगसू प्रांत का एक टूर ग्रुप भी था।

टूर ग्रुप के सदस्यों ने भी पॉजिटिव परीक्षण किया है।

मुख्यालय ने कहा कि, अन्य छह रिपोर्ट किए गए मामले कार्यकर्ता के करीबी संपर्क हैं।

वुहान ने एक साल से ज्यादा समय तक स्थानीय रूप से प्रसारित मामलों की सूचना नहीं दी थी।

--आईएएनएस

एसएस/आरजेएस

डिस्क्लेमर - लेख का उद्देश्य आपतक सिर्फ सूचना पहुँचाना है. किसी भी औषधि,थेरेपी,जड़ी-बूटी या फल का चिकित्सकीय उपयोग कृपया योग्य आयुर्वेद चिकित्सक के दिशा निर्देश में ही करें।