• Home
  • Blogs
  • CoronaVirus Newsलेबनान में कोरोनावायरस के 1,993 नए मामले

लेबनान में कोरोनावायरस के 1,993 नए मामले

User

By NS Desk | 20-Aug-2021

बेरूत, 20 अगस्त (आईएएनएस)। लेबनान में गुरुवार को कोविड-19 के 1,993 नए मामले सामने आए, जिससे देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 588,578 हो गई है।

मंत्रालय ने कहा, इस बीच, लेबनान में बीते 24 घंटे में वायरस से 6 लोगों की मौत हो गई, जिससे देश में महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 7,999 हो गई।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, मंत्रालय ने बताया कि लेबनान की 23 प्रतिशत आबादी को अब तक कोविड -19 वैक्सीन की दो खुराक दी जा चुकी है।

स्वास्थ्य विशेषज्ञ लेबनानी नागरिकों से डेल्टा वेरिएंट के प्रसार को रोकने के लिए टीकाकरण के लिए पंजीकरण कराने का आह्वान कर रहे हैं।

--आईएएनएस

एसएस/आरएचए

डिस्क्लेमर - लेख का उद्देश्य आपतक सिर्फ सूचना पहुँचाना है. किसी भी औषधि,थेरेपी,जड़ी-बूटी या फल का चिकित्सकीय उपयोग कृपया योग्य आयुर्वेद चिकित्सक के दिशा निर्देश में ही करें।