समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, देश में अब कोविड-19 मामलों की कुल संख्या बढ़कर 33,79,103 हो गई है, जिसमें 61,381 मौतें भी शामिल है। देश में अब तक 27,54,809 लोग बीमारी से उबरे हैं।
रूस के सबसे प्रभावित क्षेत्र मॉस्को में बीते दिन 4,900 नए मामले दर्ज हुए, इसके बाद शहर में कुल दर्ज हुए मामले 8,53,352 हो गए हैं।
पूरे देश में 9.32 करोड़ कोविड परीक्षण किए गए हैं।
--आईएएनएस
एसडीजे-जेएनएस