रूस में कोरोना के 23,811 नए मामले

User

By NS Desk | 24-Jul-2021

मॉस्को, 24 जुलाई (आईएएनएस)। रूस में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस महामारी के 23,811 नए मामले दर्ज हुए हैं और इसी के साथ देशभर में मामलों की कुल संख्या 6,078,522 हो गई है। यहां डेल्टा वेरिएंट का प्रसार निरंतर जारी है। आधिकारिक निगरानी और प्रतिक्रिया केंद्र ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी है।

सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, देशभर में इस दौरान 795 लोगों की जानें गई हैं और इसी के साथ मरने वालों की संख्या 152,296 हो गई है, जबकि इसी अवधि में वायरस को मात देकर 22,547 लोग ठीक हुए हैं, जिन्हें शामिल करते हुए अब तक ठीक हुए लोगों की संख्या 5,450,004 तक पहुंच गई है।

मॉस्को में 3,425 नए मामले दर्ज हुए हैं, जो एक दिन पहले के मुकाबले 4,287 कम है। यहां कुल मामलों की संख्या 1,481,296 है।

यहां 16.15 करोड़ लोगों को अब तक वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है।

--आईएएनएस

एएसएन/आरएचए

डिस्क्लेमर - लेख का उद्देश्य आपतक सिर्फ सूचना पहुँचाना है. किसी भी औषधि,थेरेपी,जड़ी-बूटी या फल का चिकित्सकीय उपयोग कृपया योग्य आयुर्वेद चिकित्सक के दिशा निर्देश में ही करें।