न्यूज एजेंसी तास ने बताया कि एंटी-कोरोनावायरस क्राइसिस सेंटर ने एक प्रेस बयान में कहा कि देश की औसत संक्रमण वृद्धि दर अब 1.2 प्रतिशत तक बढ़ गई है।
गत 24 घंटे में सबसे ज्यादा मामले मॉस्को से दर्ज किए गए। यहां इस दौरान कुल 7,750 नए कोविड -19 मामलों की पुष्टि की गई।
देश का कोविड-19 से मौत का आंकड़ा 40,630 तक पहुंच गया है।
--आईएएनएस
आरएचए/एएनएम