• Home
  • Blogs
  • CoronaVirus Newsरूस में एक दिन में 23,239 नए कोविड संक्रमण के मामले सामने आए

रूस में एक दिन में 23,239 नए कोविड संक्रमण के मामले सामने आए

User

By NS Desk | 26-Jul-2021

मॉस्को, 26 जुलाई (आईएएनएस)। रूस में पिछले 24 घंटों में कोविड के 23,239 नए मामले दर्ज किए गए, जिससे देश भर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,149,780 हो गई। आधिकारिक निगरानी एवं प्रतिक्रिया केंद्र ने सोमवार को यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, देश भर में मरने वालों की संख्या 727 से बढ़कर 154,601 हो गई, जबकि ठीक होने वालों की संख्या 16,200 से बढ़कर 5,506,834 हो गई।

रूस के सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र मास्को ने 2,629 नए मामले दर्ज किए, जो शहर के कुल 1,490,707 कोविड -19 संक्रमण मामले हो गए है।

--आईएएनएस

एनपी/आरजेएस

डिस्क्लेमर - लेख का उद्देश्य आपतक सिर्फ सूचना पहुँचाना है. किसी भी औषधि,थेरेपी,जड़ी-बूटी या फल का चिकित्सकीय उपयोग कृपया योग्य आयुर्वेद चिकित्सक के दिशा निर्देश में ही करें।