• Home
  • Blogs
  • CoronaVirus Newsराष्ट्रपति कोविंद की मोतियाबिंद की सर्जरी रही सफल, अस्पताल से मिली छुट्टी

राष्ट्रपति कोविंद की मोतियाबिंद की सर्जरी रही सफल, अस्पताल से मिली छुट्टी

User

By NS Desk | 19-Aug-2021

नई दिल्ली, 19 अगस्त (आईएएनएस)। भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की गुरुवार को नई दिल्ली के आर्मी अस्पताल में मोतियाबिंद की सर्जरी हुई।

राष्ट्रपति भवन ने एक बयान में कहा, सर्जरी सफल रही और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

सर्जरी नई दिल्ली में भारतीय सेना अनुसंधान और रेफरल अस्पताल में हुई।

इस साल मार्च में, राष्ट्रपति ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में कार्डियक बाईपास सर्जरी कराई थी।

कोविंद को 27 मार्च को एम्स में स्थानांतरित कर दिया गया था, जहां जांच के बाद, डॉक्टरों ने उन्हें योजनाबद्ध बाईपास प्रक्रिया से गुजरने की सलाह दी थी।

75 वर्षीय कोविंद को अनुसंधान और रेफरल अस्पताल से इलाज के लिए एम्स में स्थानांतरित कर दिया गया था, जहां उन्हें 26 मार्च को सीने में तकलीफ के बाद भर्ती कराया गया था।

--आईएएनएस

एकेके/आरजेएस

डिस्क्लेमर - लेख का उद्देश्य आपतक सिर्फ सूचना पहुँचाना है. किसी भी औषधि,थेरेपी,जड़ी-बूटी या फल का चिकित्सकीय उपयोग कृपया योग्य आयुर्वेद चिकित्सक के दिशा निर्देश में ही करें।