• Home
  • Blogs
  • CoronaVirus Newsयूपी में 8 करोड़ लोगों का हुआ वैक्सीनेशन

यूपी में 8 करोड़ लोगों का हुआ वैक्सीनेशन

User

By NS Desk | 07-Sep-2021

लखनऊ, 7 सितम्बर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में सोमवार को कोविड-19 टीके की 31.67 लाख से ज्यादा खुराकें दीं गईं, जिसके साथ ही यहां कुल 8 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना से बचाव के लिए टीका लगवा चुके हैं।

सोमवार को 1.03 लाख खुराक के साथ जिलों में लखनऊ शीर्ष पर रहा। इसके बाद सीतापुर (91,553), प्रयागराज (82,907), बरेली (80,598) और कुशीनगर (73,039) का स्थान है।

उत्तरप्रदेश देश में सबसे ज्यादा कोविड टीके लगाने वाला राज्य बन चुका है।

स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि सोमवार को दी जाने वाली खुराक का अंतिम आंकड़ा और बढ़ जाएगा क्योंकि डेटा अपलोड मंगलवार तक पूरा किया जाएगा।

लखनऊ, सोमवार को एक दिन में 1 लाख से अधिक लोगों को टीका लगाने वाला राज्य का पहला जिला बन गया।

एम.के. लखनऊ में टीकाकरण के प्रभारी सिंह ने कहा, रात 9 बजे तक लखनऊ में 1,03,143 खुराकें दी जा चुकी थीं। किसी अन्य जिले ने एक दिन में यह आंकड़ा हासिल नहीं किया है।

जिला प्रशासन के एक प्रेस बयान के अनुसार, राज्य की राजधानी ने 1,03,143 खुराक देकर दिन के लिए 86,400 खुराक के अपने लक्ष्य को पार कर लिया, जो कि संभाग और राज्य में सबसे ज्यादा है।

--आईएएनएस

एसएस/आरएचए

डिस्क्लेमर - लेख का उद्देश्य आपतक सिर्फ सूचना पहुँचाना है. किसी भी औषधि,थेरेपी,जड़ी-बूटी या फल का चिकित्सकीय उपयोग कृपया योग्य आयुर्वेद चिकित्सक के दिशा निर्देश में ही करें।