• Home
  • Blogs
  • CoronaVirus Newsयूपी के 60 जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं मिला (लीड-1)

यूपी के 60 जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं मिला (लीड-1)

User

By NS Desk | 09-Aug-2021

लखनऊ, 9 अगस्त (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में कोरोना की चाल सुस्त पड़ गई है। पिछले 24 घंटों में यूपी के 60 जिलों में कोरोना संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया है। जबकि 15 जनपदों में केवल इकाई संख्या में मरीजों की पुष्टि की गई है।

अलीगढ़, अमेठी, चित्रकूट, एटा, फिरोजाबाद, गोंडा हाथरस, पीलीभीत और प्रतापगढ़ में कोविड का एक भी मरीज नहीं मिला। ये जनपद कोविड संक्रमण से मुक्त हैं। प्रदेश में रोजाना घटते मामलों के बीच ट्रेसिंग, टेस्ट और टीकाकरण पर जोर दिया जा रहा है। इसके चलते प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 570 है।

पिछले 24 घंटों में दो लाख 15 हजार से अधिक कोरोना सैम्पल की जांच की गई, जिसमें 23 मरीजों की पुष्टि हुई। इस बीच 43 लोगों ने कोरोना को मात दी।

यूपी सर्वाधिक टीकाकरण व टेस्ट में दूसरे प्रदेशों से अव्वल है। प्रदेश में अब तक 6 करोड़ 76 लाख 91 हजार 677 कोविड सैम्पल की जांच की जा चुकी है। अब तक 16 लाख 85 हजार 449 प्रदेशवासी कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना की रिकवरी दर 98.6 फीसदी है, वहीं पॉजिटिविटी दर 0.01 फीसदी रही।

--आईएएनएस

विकेटी/एसजीके

डिस्क्लेमर - लेख का उद्देश्य आपतक सिर्फ सूचना पहुँचाना है. किसी भी औषधि,थेरेपी,जड़ी-बूटी या फल का चिकित्सकीय उपयोग कृपया योग्य आयुर्वेद चिकित्सक के दिशा निर्देश में ही करें।