• Home
  • Blogs
  • CoronaVirus Newsयूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह का स्वास्थ्य अस्थिर

यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह का स्वास्थ्य अस्थिर

User

By NS Desk | 20-Jul-2021

लखनऊ, 20 जुलाई (आईएएनएस) उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की हालत अस्थिर बनी हुई है । उन्हें संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एसजीपीजीआईएमएस) में नॉन-इनवेसिव वेंटिलेशन पर रखा गया है।

अस्पताल की ओर से मंगलवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक, कल्याण सिंह की हालत अस्थिर है। विशेषज्ञ सलाहकारों द्वारा उनके क्लीनिकल मापदंडों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। सांस ना लेने के कारण उन्हें नॉन-इनवेसिव वेंटिलेशन पर रखा गया है।

बयान में कहा गया है कि क्रिटिकल केयर मेडिसिन (सीसीएम), कार्डियोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, न्यूरोलॉजी और एंडोक्रिनोलॉजी के वरिष्ठ फैकल्टी उनके स्वास्थ्य से जुड़े सभी पहलुओं पर कड़ी नजर रखे हुए हैं।

बयान में कहा गया है कि एसजीपीजीआईएमएस के निदेशक प्रोफेसर आर के धीमान सिंह के इलाज की रोजाना निगरानी कर रहे हैं।

कल्याण सिंह को 4 जुलाई को एसजीपीजीआईएमएस की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती कराया गया था।

--आईएएनएस

एचके/आरजेएस

डिस्क्लेमर - लेख का उद्देश्य आपतक सिर्फ सूचना पहुँचाना है. किसी भी औषधि,थेरेपी,जड़ी-बूटी या फल का चिकित्सकीय उपयोग कृपया योग्य आयुर्वेद चिकित्सक के दिशा निर्देश में ही करें।