यूके में कोरोना के 28,438 नए मामले

User

By NS Desk | 17-Aug-2021

लंदन, 17 अगस्त (आईएएनएस)। ब्रिटेन में कोरोनावायरस के 28,438 नए मामले सामने आए हैं, जिससे देश में कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 6,295,613 हो गई है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, देश ने कोरोना से 26 लोगों की मौत की भी सूचना दी है, जिससे यहां इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 130,979 हो गई है। इन आंकड़ों में केवल उन लोगों की मौत शामिल है, जिनकी मृत्यु उनके पहले पॉजिटिव परीक्षण के 28 दिनों के भीतर हुई थी।

नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, ब्रिटेन में लगभग 90 प्रतिशत वयस्कों को कोविड -19 वैक्सीन मिली है, जबकि 77 प्रतिशत को दूसरी खुराक मिली है।

--आईएएनएस

एसएस/

डिस्क्लेमर - लेख का उद्देश्य आपतक सिर्फ सूचना पहुँचाना है. किसी भी औषधि,थेरेपी,जड़ी-बूटी या फल का चिकित्सकीय उपयोग कृपया योग्य आयुर्वेद चिकित्सक के दिशा निर्देश में ही करें।