• Home
  • Blogs
  • CoronaVirus Newsयूके में कोरोनावायरस के 32,551 नए मामलें

यूके में कोरोनावायरस के 32,551 नए मामलें

User

By NS Desk | 09-Jul-2021

लंदन, 9 जुलाई (आईएएनएस)। ब्रिटेन में बीते 24 घंटे की अवधि में कोरोनावायरस के 32,551 नए मामले सामने आए हैं, जिससे देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,022,893 हो गई है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, देश के कोरोनावायरस से संबंधित मौत का आंकड़ा बढ़कर 128,336 हो गया। इन आंकड़ों में केवल उन लोगों की मौत शामिल है, जिनकी मृत्यु उनके पहले पॉजिटिव परीक्षण के 28 दिनों के भीतर हुई थी।

आधिकारिक आंकड़ों से पता चला है कि ब्रिटेन में 45.6 मिलियन से ज्यादा लोगों को पहली कोविड -19 वैक्सीन की खुराक मिली है और 34.1 मिलियन से ज्यादा लोगों को दो खुराक मिली हैं।

प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने सोमवार को कहा कि लॉकडाउन से बाहर निकलने के लिए इंग्लैंड के रोडमैप के अंतिम चरण के तहत 19 जुलाई को अधिकांश कोविड -19 प्रतिबंध समाप्त होने वाले हैं। इसकी पुष्टि भी 12 जुलाई को होगी।

--आईएएनएस

एसएस/आरएचए

डिस्क्लेमर - लेख का उद्देश्य आपतक सिर्फ सूचना पहुँचाना है. किसी भी औषधि,थेरेपी,जड़ी-बूटी या फल का चिकित्सकीय उपयोग कृपया योग्य आयुर्वेद चिकित्सक के दिशा निर्देश में ही करें।