• Home
  • Blogs
  • CoronaVirus Newsयूएस कोविड-19 मामले 3.6 करोड़ के साथ शीर्ष पर, 6,18,000 से ज्यादा मौतें

यूएस कोविड-19 मामले 3.6 करोड़ के साथ शीर्ष पर, 6,18,000 से ज्यादा मौतें

User

By NS Desk | 11-Aug-2021

वाशिंगटन, 11 अगस्त (आईएएनएस)। डेल्टा वेरिएंट के अनियंत्रित प्रसार के संक्रमण में भारी बढ़ोतरी की वजह से मंगलवार को यूएस में कोविड -19 मामले 3.6 करोड़ से ज्यादा हो गए।

शाम 6:21 बजे तक जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के टैली के अनुसार, मंगलवार को स्थानीय समयानुसार, यूएस में कोविड -19 के कुल 36,039,748 मामले थे, जिनमें से 618,044 लोगों की मौतें हुईं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, अमेरिकी मामलों में वर्तमान में लगभग 204 मिलियन वैश्विक मामलों में से लगभग 18 प्रतिशत है, जबकि देश में कोविड -19 दुनिया भर में 4.3 मिलियन से अधिक वायरस से संबंधित मौतों का लगभग 14 प्रतिशत है।

--आईएएनएस

एसएस/एएनएम

डिस्क्लेमर - लेख का उद्देश्य आपतक सिर्फ सूचना पहुँचाना है. किसी भी औषधि,थेरेपी,जड़ी-बूटी या फल का चिकित्सकीय उपयोग कृपया योग्य आयुर्वेद चिकित्सक के दिशा निर्देश में ही करें।