• Home
  • Blogs
  • CoronaVirus Newsम्यांमार में 5,189 नए कोविड-19 मामले सामने आए, 281 और मौते

म्यांमार में 5,189 नए कोविड-19 मामले सामने आए, 281 और मौते

User

By NS Desk | 20-Jul-2021

यांगून, 20 जुलाई (आईएएनएस)। म्यांमार में कोविड-19 के 5,189 नए मामले सामने आए हैं, जिससे सोमवार को देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 234,710 हो गई।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों में 281 और मौतों के बाद मरने वालों की संख्या 5,281 हो गई है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, कुल 164,670 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 2.98 मिलियन से ज्यादा नमूनों का परीक्षण कोविड -19 के लिए किया जा चुका है।

म्यांमार ने पिछले साल 23 मार्च को कोविड -19 के अपने पहले दो पॉजिटिव मामलों का पता लगाया था।

--आईएएनएस

एसएस/एएसएन

डिस्क्लेमर - लेख का उद्देश्य आपतक सिर्फ सूचना पहुँचाना है. किसी भी औषधि,थेरेपी,जड़ी-बूटी या फल का चिकित्सकीय उपयोग कृपया योग्य आयुर्वेद चिकित्सक के दिशा निर्देश में ही करें।