• Home
  • Blogs
  • CoronaVirus Newsमलेशिया में कोविड-19 के 17,045 दैनिक कोविड मामले

मलेशिया में कोविड-19 के 17,045 दैनिक कोविड मामले

User

By NS Desk | 26-Jul-2021

कुआलालंपुर, 26 जुलाई (आईएएनएस)। मलेशिया में कोविड-19 के 17,045 नए मामले सामने आए, जो इस महामारी के बाद से अब तक के सबसे ज्यादा मामले हैं, जिससे देश में कुल संक्रमितों की संख्या 1,013,438 हो गई है। इसकी जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, स्वास्थ्य मंत्रालय के महानिदेशक नूर हिशाम अब्दुल्ला ने रविवार को एक प्रेस बयान में कहा कि नए मामलों में से 6 बाहर के हैं और 17,039 स्थानीय प्रसारण हैं।

अन्य 92 मौतों की सूचना मिली, जिससे मरने वालों की संख्या 7,994 हो गई है।

कोरोना से ठीक होने के बाद 9,683 रोगियों को छुट्टी दे दी गई है, कुल ठीक हुए मामले 844,541 या सभी मामलों में से 83.3 प्रतिशत को छुट्टी दे दी गई।

कोरोना के 160,903 सक्रिय मामलों में से 970 को गहन देखभाल इकाइयों (आईसीयू) में रखा गया है और उनमें से 501 को सांस लेने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

--आईएएनएस

एसएस/आरएचए

डिस्क्लेमर - लेख का उद्देश्य आपतक सिर्फ सूचना पहुँचाना है. किसी भी औषधि,थेरेपी,जड़ी-बूटी या फल का चिकित्सकीय उपयोग कृपया योग्य आयुर्वेद चिकित्सक के दिशा निर्देश में ही करें।