• Home
  • Blogs
  • CoronaVirus Newsभारत में 24 घंटे में कोरोना के 43 हजार से ज्यादा मामले और 640 मौतें

भारत में 24 घंटे में कोरोना के 43 हजार से ज्यादा मामले और 640 मौतें

User

By NS Desk | 28-Jul-2021

नई दिल्ली, 28 जुलाई (आईएएनएस)। भारत में बुधवार को 640 मौतों के साथ कोविड-19 के 43,654 नए मामले सामने आए। ये आकड़े स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने जारी किए हैं।

मंगलवार को, भारत में 29,689 नए कोविड -19 मामले दर्ज किए गए, जरे 132 दिनों के बाद कोरोना के 30,000 से कम मामले थे।

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,22,022 हो गई है।

सरकार के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 41,678 लोगों को अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों से छुट्टी दे दी गई, जिससे अब तक ठीक होने वालों की कुल संख्या 3,06,63,147 हो गई है और पिछले 50 दिनों में वायरस ने एक लाख से कम लोगों को संक्रमित किया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में अब तक कुल 44,61,56,659 कोविड वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है, जिसमें पिछले 24 घंटों में 40,02,358 वैक्सीनेशन शामिल है।

27 जुलाई को अब तक जांचे गए नमूनों की कुल संख्या 46,09,00,978 हो गई है, जिसमें मंगलवार को जांचे गए 17,36,857 नमूने शामिल हैं।

--आईएएनएस

एसएस/आरएचए

डिस्क्लेमर - लेख का उद्देश्य आपतक सिर्फ सूचना पहुँचाना है. किसी भी औषधि,थेरेपी,जड़ी-बूटी या फल का चिकित्सकीय उपयोग कृपया योग्य आयुर्वेद चिकित्सक के दिशा निर्देश में ही करें।