• Home
  • Blogs
  • CoronaVirus Newsभारत में कोविड के 29,689 मामले, 132 दिनों में सबसे कम

भारत में कोविड के 29,689 मामले, 132 दिनों में सबसे कम

User

By NS Desk | 27-Jul-2021

नई दिल्ली, 27 जुलाई (आईएएनएस)। भारत में मंगलवार को 29,689 नए कोविड-19 मामले सामने आए, जो 132 दिनों में 30,000 के आंकड़े से कम है। इस दौरान कोरोना से 415 जाने गई हैं। ये आंकड़े स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने जारी किए हैं।

देश में 124 दिनों के बाद अब 3,08,100 सक्रिय मामले हैं जो चार लाख के आंकड़े से कम है।

भारत में 14 मार्च को 26,291 और 16 मार्च को 28,903 नए मामले दर्ज किए गए।

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक मरने वालों की कुल संख्या 4,21,382 हो गई है।

सरकार के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 42,363 लोगों को अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों से छुट्टी दे दी गई, जिससे अब तक ठीक होने वालों की कुल संख्या 3,06,21,469 हो गई है और वायरस ने पिछले 49 दिनों में एक लाख से कम लोगों को संक्रमित किया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में अब तक कुल 44,19,12,395 लोगों को कोविड की वैक्सीन दी जा चुकी हैं, जिसमें पिछले 24 घंटों में 66,03,112 लोगों को दी गई हैं।

26 जुलाई को अब तक जांचे गए नमूनों की कुल संख्या 45,91,64,121 हो गई है, जिसमें सोमवार को जांचे गए 17,20,110 नमूने शामिल हैं।

--आईएएनएस

एसएस/आरजेएस

डिस्क्लेमर - लेख का उद्देश्य आपतक सिर्फ सूचना पहुँचाना है. किसी भी औषधि,थेरेपी,जड़ी-बूटी या फल का चिकित्सकीय उपयोग कृपया योग्य आयुर्वेद चिकित्सक के दिशा निर्देश में ही करें।