• Home
  • Blogs
  • CoronaVirus Newsभारत में कोरोना के 39 हजार मामले, 546 मौतें

भारत में कोरोना के 39 हजार मामले, 546 मौतें

User

By NS Desk | 24-Jul-2021

नई दिल्ली, 24 जुलाई (आईएएनएस)। भारत में शनिवार को कोरोनावायरस महामारी के 39,097 नए मामले सामने आए और 546 नई मौतें दर्ज हुई है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने यह जानकारी दी है।

देश में अब सक्रिय मामलों की संख्या 4,08,977 है और इसी के साथ अब तक 4,20,016 लोगों की मौत हो चुकी है।

सरकार के मुताबिक, बीते 24 घंटे में अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों से कुल 35,087 लोग डिस्चार्ज हुए हैं और इसी के साथ अब तक ठीक हो चुके लोगों की संख्या 3,05,03,166 तक पहुंच गई है। देश में बीते 45 दिनों से संक्रमितों की संख्या एक लाख की संख्या से कम बनी हुई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में 42,67,799 लोगों को वैक्सीन की खुराक दी गई। अब तक देश में कुल 42,78,82,261 लोगों में कोविड वैक्सीन के टीके प्रशासित किए गए हैं।

23 जुलाई तक जांचे गए नमूनों की संख्या 45,45,70,811 तक पहुंची, जिनमें से शुक्रवार को 16,31,266 नमूने जांचे गए।

--आईएएनएस

एएसएन/आरएचए

डिस्क्लेमर - लेख का उद्देश्य आपतक सिर्फ सूचना पहुँचाना है. किसी भी औषधि,थेरेपी,जड़ी-बूटी या फल का चिकित्सकीय उपयोग कृपया योग्य आयुर्वेद चिकित्सक के दिशा निर्देश में ही करें।