By NS Desk | 23-Jul-2021
देश में सक्रिय मामलों की संख्या इस वक्त 4,05,513 है और अब तक कुल 4,19,470 मौतें हो चुकी हैं।
सरकार के मुताबिक, बीते 24 घंटे में अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों से कुल 38,740 लोग डिस्चार्ज हुए हैं, जिन्हें शामिल करते हुए अब तक ठीक हो चुके लोगों की संख्या 3,04,68,079 तक पहुंच गई है। देश में पिछले 44 दिनों से वायरस की चपेट में आ रहे लोगों की संख्या एक लाख से कम बनी हुई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोविड वैक्सीन की अब तक कुल 42,34,17,030 खुराकें प्रशासित की गई हैं, जिनमें से बीते 24 घंटे में 54,76,423 लोगों को वैक्सीन डोज दिए गए हैं। 22 जुलाई तक जांचे गए नमूनों की संख्या 45,29,39,545 तक पहुंच गई है, जिनमें से गुरुवार को 16,68,561 नमूनों की जांच की गई है।
--आईएएनएस
एएसएन/आरएचए