• Home
  • Blogs
  • CoronaVirus Newsभारत की पहली कोविड मरीज फिर से कोरोना संक्रमित

भारत की पहली कोविड मरीज फिर से कोरोना संक्रमित

User

By NS Desk | 13-Jul-2021

तिरुवनंतपुरम, 13 जुलाई (आईएएनएस)। देश का पहला कोविड पॉजिटिव मामला एक मेडिकल छात्रा का था, जो पिछले साल जनवरी में चीन के वुहान से अपने गृहनगर त्रिशूर आई थी। मंगलवार की रिपोर्ट के अनुसार, डेढ़ साल बाद वह एक बार फिर से कोरोना पॉजिटिव हो गई है।

चिकित्सा अधिकारियों के अनुसार, वह दिल्ली की हवाई यात्रा करना चाहती थी और इसके लिए उसका कोविड टेस्ट हुआ। टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद सब हैरान हो गये।

चिकित्सा अधिकारियों ने कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है क्योंकि कम लक्षण हैं।

वुहान से लौटने के बाद, वह वापस नहीं गई और अपने घर से ऑनलाइन अपनी कक्षाएं ले रही थी।

--आईएएनएस

एचके/आरजेएस

डिस्क्लेमर - लेख का उद्देश्य आपतक सिर्फ सूचना पहुँचाना है. किसी भी औषधि,थेरेपी,जड़ी-बूटी या फल का चिकित्सकीय उपयोग कृपया योग्य आयुर्वेद चिकित्सक के दिशा निर्देश में ही करें।