मंत्रालय के अनुसार, बीते दिन यानी गुरुवार को नए मामलों के अलावा संक्रमण से और 1,092 मौतें भी दर्ज की गईं, जिनके साथ मरने वालों की संख्या 184,827 हो गई है।
अमेरिका और भारत के बाद संक्रमण के मामलों में ब्राजील वर्तमान में दुनियाभर में तीसरे स्थान पर है और अमेरिका के बाद सबसे अधिक मौतें दर्ज करने वाला देश भी है।
देश में कोविड-19 का केंद्र साओ पाउलो रहा है, वहीं राज्य ने साल 2021 में फरवरी से स्कूलों को शुरू करने का फैसला लिया है। इस दौरान सामाजिक दूरी का पालन करना अनिवार्य होगा।
इसके अलावा रियो डी जनेरियो स्टेट कोर्ट ने पर्यटक स्थल बुजि़योस को बंद करने का आदेश दिया और सभी आगंतुकों को साइट छोड़ने और 72 घंटों में घर लौटने के लिए कहा, ताकि होटल और रेस्तरां बंद हो सकें।
--आईएएनएस
एमएनएस-एसकेपी