• Home
  • Blogs
  • CoronaVirus Newsबिना हिचकिचाहट के बेंगलुरु में लोगों से एजेंसी टीका लगवाने का किया आग्रह

बिना हिचकिचाहट के बेंगलुरु में लोगों से एजेंसी टीका लगवाने का किया आग्रह

User

By NS Desk | 18-Aug-2021

बेंगलुरू, 18 अगस्त (आईएएनएस)। बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) ने लोगों से टीके की झिझक छोड़ने और राज्य की राजधानी कर्नाटक में 100 प्रतिशत कोविड टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए नागरिक एजेंसी के साथ हाथ मिलाने का आह्वान किया है।

बीबीएमपी के मुख्य आयुक्त गौरव गुप्ता ने कहा, हमने देखा है कि कुछ लोग आज भी कोविड टीकाकरण लेने से हिचकिचाते हैं। हम उनकी पहचान करेंगे और टीकाकरण अभियान पूरा करेंगे।

गुप्ता ने कहा कि शहर की करीब 70 फीसदी आबादी ने पहली खुराक ले ली है और शहर के 141 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के अलावा सभी 198 वाडरें में और टीकाकरण केंद्र खोले जाएंगे।

उन्होंने आग्रह किया कि लोगों को बिना किसी हिचकिचाहट के आगे आना चाहिए और टीका लगवाना चाहिए।

--आईएएनएस

एचके/एएनएम

डिस्क्लेमर - लेख का उद्देश्य आपतक सिर्फ सूचना पहुँचाना है. किसी भी औषधि,थेरेपी,जड़ी-बूटी या फल का चिकित्सकीय उपयोग कृपया योग्य आयुर्वेद चिकित्सक के दिशा निर्देश में ही करें।