• Home
  • Blogs
  • CoronaVirus Newsबांग्लादेश का कोविड आंकड़ा हुआ 10 लाख के पार

बांग्लादेश का कोविड आंकड़ा हुआ 10 लाख के पार

User

By NS Desk | 19-Jul-2021

ढाका, 19 जुलाई (आईएएनएस)। बांग्लादेश के स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय के अनुसार, बांग्लादेश में चल रहे सख्त लॉकडाउन के बीच, देश का कुल कोरोनावायरस संक्रमण 10 लाख का आंकड़ा पार कर गया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, डीजीएचएस ने रविवार को 11,578 नए कोविड मामले और 225 अतिरिक्त मौतें दर्ज कीं, जिससे यह संख्या 11,03,989 हो गई और मरने वालों की संख्या 17,894 तक पहुंच गई ।

आधिकारिक आंकड़ों से पता चला है कि पूरे बांग्लादेश में 39,806 नमूनों का परीक्षण किया गया।

डीजीएचएस ने कहा कि देश में कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 932,008 थी, जिसमें रविवार को 8,845 नए मरीज शामिल हुए।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, बांग्लादेश में कोविड-19 की मृत्यु दर अब 1.62 प्रतिशत है और वर्तमान में ठीक होने की दर 84.42 प्रतिशत है।

बांग्लादेश में 12 जुलाई को सबसे ज्यादा रोजाना 13,768 नए मामले दर्ज किए गए और 11 जुलाई को सबसे ज्यादा 230 लोगों की मौत हुई।

--आईएएनएस

एमएसबी/आरजेएस

डिस्क्लेमर - लेख का उद्देश्य आपतक सिर्फ सूचना पहुँचाना है. किसी भी औषधि,थेरेपी,जड़ी-बूटी या फल का चिकित्सकीय उपयोग कृपया योग्य आयुर्वेद चिकित्सक के दिशा निर्देश में ही करें।