• Home
  • Blogs
  • CoronaVirus Newsफिलीपींस में डेल्टा वैरिएंट से चौथी मौत

फिलीपींस में डेल्टा वैरिएंट से चौथी मौत

User

By NS Desk | 26-Jul-2021

मनीला, 26 जुलाई (आईएएनएस)। फिलीपींस में कोविड -19 डेल्टा वैरिएंट से चौथी मौत हुई है। इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग (डीओएच) ने दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, डीओएच ने कहा कि अतिरिक्त 55 संक्रमणों का पता लगाने के बाद देश में अब 119 डेल्टा वैरिएंट के मामले हैं।

डीओएच ने रविवार को एक बयान में कहा कि, एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि 54 मामले ठीक हो गए हैं। नए मामलों में से 6 मामले मेट्रो मनीला से हैं।

विभाग ने कहा, हम सार्वजनिक और निजी दोनों क्षेत्रों से सक्रिय मामले का पता लगाने, आक्रामक संपर्क ट्रेसिंग, तत्काल आइसोलेशन या क्वारंटीन और अपने संबंधित इलाकों और यहां तक कि कार्यस्थलों में न्यूनतम सार्वजनिक स्वास्थ्य मानकों का अनुपालन सुनिश्चित करने का आह्वान कर रहे हैं।

फिलीपींस में अब तक कुल 1,548,755 कोविड -19 मामलों की पुष्टि हुई है, जिसमें 27,224 लोगों की जाने गई हैं।

--आईएएनएस

एसएस/आरएचए

डिस्क्लेमर - लेख का उद्देश्य आपतक सिर्फ सूचना पहुँचाना है. किसी भी औषधि,थेरेपी,जड़ी-बूटी या फल का चिकित्सकीय उपयोग कृपया योग्य आयुर्वेद चिकित्सक के दिशा निर्देश में ही करें।