समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सरकारी प्रवक्ता कमल अल-शखरा ने शनिवार को एक प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने वैक्सीन का शिपमेंट सुनिश्चित करने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) से संपर्क किया है।
साथ ही मंत्रालय ने वैक्सीन बना रहीं कई अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों के साथ भी संपर्क किया है और उनसे जल्द से जल्द वैक्सीन भेजने के लिए कहा है। कोरोनावायरस के नए स्ट्रेन का परीक्षण करने की डिवाइस पाने के लिए भी डब्ल्यूएचओ से संपर्क किया है।
अल-शाखरा ने चेतावनी देते हुए कहा, फिलिस्तीन में महामारी की स्थिति भयावह है।
बता दें कि फिलिस्तीनी क्षेत्र में अब तक कुल 1,48,540 कोरोनावायरस मामले और 1,406 मौतें दर्ज हो चुकी हैं। वहीं 1,23,121 लोग ठीक हो चुके हैं।
--आईएएनएस
एसडीजे/एसजीके