• Home
  • Blogs
  • CoronaVirus Newsपाकिस्तान ने 4,856 नए कोविड मामलों की रिपोर्ट दी

पाकिस्तान ने 4,856 नए कोविड मामलों की रिपोर्ट दी

User

By NS Desk | 11-Aug-2021

इस्लामाबाद, 11 अगस्त (आईएएनएस)। नेशनल कमांड एंड ऑपरेशन सेंटर (एनसीओसी) ने बुधवार को कहा कि पाकिस्तान ने मंगलवार को 4,856 नए कोविड -19 मामले दर्ज किए।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, महामारी के खिलाफ पाकिस्तान के अभियान का नेतृत्व करने वाले विभाग एनसीओसी ने कहा कि देश में कुल पुष्ट मामलों की संख्या बढ़कर 1,080,360 हो गई है, जिसमें 972,098 रिकवरी शामिल है।

सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 84,177 हो गई है, जिनका देश भर में इलाज चल रहा है, जिनमें 4,513 गंभीर रोगी शामिल हैं।

एनसीओसी के अनुसार, महामारी ने मंगलवार को 81 लोगों की जान ले ली, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 24,085 हो गई।

403,964 संक्रमणों के मामलों के मामले में पाकिस्तान का दक्षिणी सिंध प्रांत देश का सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र है, इसके बाद पूर्वी पंजाब प्रांत में 367,054 मामले दर्ज किए गए हैं।

--आईएएनएस

एमएसबी/एएनएम

डिस्क्लेमर - लेख का उद्देश्य आपतक सिर्फ सूचना पहुँचाना है. किसी भी औषधि,थेरेपी,जड़ी-बूटी या फल का चिकित्सकीय उपयोग कृपया योग्य आयुर्वेद चिकित्सक के दिशा निर्देश में ही करें।