• Home
  • Blogs
  • CoronaVirus Newsन्यूजीलैंड में प्रबंधित आइसोलेशन में कोविड-19 का 1 मामला सामने आया

न्यूजीलैंड में प्रबंधित आइसोलेशन में कोविड-19 का 1 मामला सामने आया

User

By NS Desk | 28-Jul-2021

वेलिंगटन, 28 जुलाई (आईएएनएस)। न्यूजीलैंड ने हाल ही में एक प्रबंधित आइसोलेशन सुविधा से लौटे एक व्यक्ति में कोविड-19 का एक मामला दर्ज किया और बुधवार को समुदाय में कोई मामला नहीं आया है।

यह नया बाहरी मामला संयुक्त राज्य अमेरिका से आया है और स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार ऑकलैंड में एक प्रबंधित आइसोलेशन और क्वारंटीन सुविधा में है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, पहले दर्ज किए गए दस मामले अब ठीक हो गए हैं। न्यूजीलैंड में सक्रिय मामलों की संख्या 43 है और पुष्ट मामलों की कुल संख्या 2,508 है।

--आईएएनएस

एसएस/आरएचए

डिस्क्लेमर - लेख का उद्देश्य आपतक सिर्फ सूचना पहुँचाना है. किसी भी औषधि,थेरेपी,जड़ी-बूटी या फल का चिकित्सकीय उपयोग कृपया योग्य आयुर्वेद चिकित्सक के दिशा निर्देश में ही करें।