• Home
  • Blogs
  • CoronaVirus Newsनानजिंग में कोरोना संक्रमण के 47 नए के मामले आए समाने-रिपोर्ट

नानजिंग में कोरोना संक्रमण के 47 नए के मामले आए समाने-रिपोर्ट

User

By NS Desk | 28-Jul-2021

नानजिंग, 28 जुलाई (आईएएनएस)। चीन पूर्वी के जिआंगसु प्रांत की राजधानी नानजिंग में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 47 मामलों की पुष्टि हुई है। स्थानीय अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सभी मामलों को स्थानीय रूप से प्रसारित के रूप में वगीर्कृत किया गया था। नानजिंग के नगरपालिका स्वास्थ्य आयोग ने यह जानकारी दी है।

प्रांतीय स्वास्थ्य आयोग के अनुसार, मंगलवार को प्रांत ने कुल 48 स्थानीय रूप से प्रसारित पुष्ट मामलों की सूचना दी - नानजिंग में 47 और एक कोरोना मामला सुकियान शहर में पाया गया है।

--आईएएनएस

एनपी/आरजेएस

डिस्क्लेमर - लेख का उद्देश्य आपतक सिर्फ सूचना पहुँचाना है. किसी भी औषधि,थेरेपी,जड़ी-बूटी या फल का चिकित्सकीय उपयोग कृपया योग्य आयुर्वेद चिकित्सक के दिशा निर्देश में ही करें।