• Home
  • Blogs
  • CoronaVirus Newsनई दिल्ली : डेंगू के अब तक 55 मामले सामने आए

नई दिल्ली : डेंगू के अब तक 55 मामले सामने आए

User

By NS Desk | 10-Aug-2021

नई दिल्ली, 10 अगस्त (आईएएनएस)। देश की राजधानी दिल्ली में इस साल डेंगू के 55 मामले सामने आए हैं। निगम द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार अगस्त महीने में डेंगू के 3 मामले देखे गए।

हालांकि अब तक डेंगू से किसी की मृत्यु होने की खबर नहीं है।

यदि हम 2016 से अब तक डेंगू के मामलों की बात करें तो नगर निगम की रिपोर्ट के मुताबिक, 2016 में 171, 2017 में 251, 2018 में 64, 2019 में 47 और 2020 में 35 मामले देखे गए थे।

दरअसल डेंगू के मच्छर साफ पानी के अलावा ठहरा या जमा हुए पानी में पनपते हैं।

दिल्ली में डेंगू के अलावा मलेरिया और चिकनगुनिया के मामले भी दर्ज किए गए हैं। निगम द्वारा बताया कि, इस साल अगस्त तक मलेरिया के 24 और चिकनगुनिया के करीब 15 मामले सामने आए हैं।

रिपोर्ट में इस साल की विस्तृत आंकड़े साझा किए गए हैं। आंकड़ों के मुताबिक, जनवरी महीने एक भी मामले नहीं आया, वहीं फरवरी में 2 मामले तो मार्च में 5 मामले दर्ज हुए।

इसके अलावा अप्रैल में 10, मई में 12, जून में 7 मामले और जुलाई में 16 मामले दर्ज हुए थे।

एक जनवरी से सात अगस्त के बीच डेंगू के मामलों की संख्या 2018 के बाद से इस साल सबसे अधिक है। जबकि इससे पहले इसी अवधि में उस वक्त 64 मामले सामने आए थे। रिपोर्ट के मुताबिक अगस्त में तीन मामले सामने आए हैं।

सोमवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार इस साल मलेरिया के 21 मामले और चिकगूनिया के 18 केस सामने आए हैं।

दिल्ली में निगम द्वारा अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें डेंगू के खिलाफ लोगों को जागरूक किया जाता है।

--आईएएनएस

एमएसके/आरएचए

डिस्क्लेमर - लेख का उद्देश्य आपतक सिर्फ सूचना पहुँचाना है. किसी भी औषधि,थेरेपी,जड़ी-बूटी या फल का चिकित्सकीय उपयोग कृपया योग्य आयुर्वेद चिकित्सक के दिशा निर्देश में ही करें।