कुल 2.8 लाख मामलों में, वर्तमान में सक्रिय मामलों की संख्य 6,942 हैं। वहीं इस दौरान चार और मरीजों ने वायरस से दम तोड़ दिया है, जिससे राज्य में इस वायरस से मरने वालों का कुल आंकड़ा बढ़कर 1,510 हो गया।
इस दौरान 721 और रोगियों के रिकवर होने के साथ ही यहां रिकवर होने वाले कुल लोगों की संख्या बढ़कर 2.72 लाख हो गई है।
--आईएएनएस
आरएचए/एएनएम