• Home
  • Blogs
  • CoronaVirus Newsतमिलनाडु के कोयंबटूर, तिरुपुर में कोविड के मामले बढ़ने पर नए प्रतिबंध

तमिलनाडु के कोयंबटूर, तिरुपुर में कोविड के मामले बढ़ने पर नए प्रतिबंध

User

By NS Desk | 05-Aug-2021

चेन्नई, 5 अगस्त (आईएएनएस)। तमिलनाडु के कोयंबटूर और तिरुपुर जिलों में कोविड-19 के मामलों में मामूली बढ़ोतरी के बाद नए प्रतिबंध लगाए गए हैं।

कोयंबटूर में बुधवार को 226 मामले दर्ज किए गए, जबकि मंगलवार को 208 मामले दर्ज किए गए। सक्रिय मामलों की संख्या भी बढ़कर 2,085 हो गई, जबकि अन्य 184 लोगों को कोविड के इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई।

बुधवार को टेस्ट पॉजिटिविटी दर 1.9 प्रतिशत थी, जो तंजावुर के 2.7 प्रतिशत के बाद राज्य में दूसरे स्थान पर है।

तिरुपुर ने भी मंगलवार को 85 मामलों के मुकाबले अपने रोजाना मामले में 92 की वृद्धि दिखाई।

राज्य के स्वास्थ्य अधिकारी नए मामलों की संख्या में अचानक वृद्धि देख रहे हैं, बढ़ोत्तरी के चलते दोनों जिलों में प्रशासन को नए प्रतिबंधों की शुरूआत करने के लिए प्रेरित किया।

इन दोनों जिलों में किराने का सामान, दूध, दवाइयां, मांस और मछली बेचने वाली दुकानों को छोड़कर शनिवार और रविवार को सभी दुकानें बंद रहेंगी। दुकानें सुबह छह बजे से शाम पांच बजे तक ही खुलेंगी।

दुकानें सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चलेंगी। होटल शाम 5 बजे तक 50 प्रतिशत क्षमता पर ग्राहकों को डाइन-इन की अनुमति देंगे और उसके बाद केवल पार्सल सेवाओं की अनुमति होगी।

--आईएएनएस

एचके/आरजेएस

डिस्क्लेमर - लेख का उद्देश्य आपतक सिर्फ सूचना पहुँचाना है. किसी भी औषधि,थेरेपी,जड़ी-बूटी या फल का चिकित्सकीय उपयोग कृपया योग्य आयुर्वेद चिकित्सक के दिशा निर्देश में ही करें।