• Home
  • Blogs
  • CoronaVirus Newsडीएनए वैक्सीन वाला पहला देश होगा भारत : स्वास्थ्य मंत्री

डीएनए वैक्सीन वाला पहला देश होगा भारत : स्वास्थ्य मंत्री

User

By NS Desk | 21-Jul-2021

नई दिल्ली, 20 जुलाई (आईएएनएस)। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने मंगलवार को कहा कि यह कहना सही नहीं है कि कोविड की तीसरी लहर बच्चों को प्रभावित करेगी, क्योंकि अब तक दो लहरों में अपेक्षाकृत कम बच्चे संक्रमित हुए।

उन्होंने कहा कि हमारे पास जल्द ही बच्चों के लिए टीके होंगे और नैदानिक परीक्षण जारी हैं।

मंडाविया ने कहा, जायडस कैडिला ने अपने कोविड-19 वैक्सीन के लिए आपातकालीन उपयोग प्राधिकरण (ईयूए) के लिए आवेदन किया है और हैदराबाद स्थित जैविक ई सितंबर-अक्टूबर तक अपने कोविड-19 वैक्सीन की 7.5 करोड़ खुराक के साथ बाजार में प्रवेश करेगा।

उन्होंने कहा कि भारत के औषधि महानियंत्रक जल्द ही मानदंडों के अनुसार मंजूरी देंगे और भारत दुनिया का पहला देश होगा, जिसके वैज्ञानिकों ने डीएनए वैक्सीन विकसित किया होगा।

--आईएएनएस

एसजीके

डिस्क्लेमर - लेख का उद्देश्य आपतक सिर्फ सूचना पहुँचाना है. किसी भी औषधि,थेरेपी,जड़ी-बूटी या फल का चिकित्सकीय उपयोग कृपया योग्य आयुर्वेद चिकित्सक के दिशा निर्देश में ही करें।