• Home
  • Blogs
  • CoronaVirus Newsट्यूनीशिया ने कोविड-19 के खिलाफ राष्ट्रीय टीकाकरण शुरू किया

ट्यूनीशिया ने कोविड-19 के खिलाफ राष्ट्रीय टीकाकरण शुरू किया

User

By NS Desk | 09-Aug-2021

ट्यूनिस, 9 अगस्त (आईएएनएस)। ट्यूनीशिया ने रविवार को कोविड -19 के खिलाफ राष्ट्रीय टीकाकरण की शुरूआत की। यहां 24 प्रांतों के 335 केंद्रों ने 40 और उससे अधिक उम्र के नागरिकों का टीकाकरण शुरू कर दिया।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, यह पहल स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रक्षा, आंतरिक और शिक्षा मंत्रालयों के समन्वय और नागरिक समाज के कई विभागों और घटकों के सहयोग से आयोजित की गई थी।

टीकाकरण प्रक्रिया स्थानीय समयानुसार सुबह 7:00 बजे शुरू हुई और शाम 7:00 बजे तक जारी रहेगी।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि अपराह्न् 3 बजे तक कुल 302,751 लोगों को टीका लगाया जा चुका है।

ट्यूनीशियाई वैज्ञानिक समिति के सदस्य अमानल्लाह मेसादी ने कहा, स्वास्थ्य मंत्रालय लक्षित आयु वर्ग (40 और उससे ज्यादा) के 10 लाख लोगों को टीका लगाने की उम्मीद कर रहा है।

मंत्रालय का लक्ष्य अक्टूबर 2021 के अंत तक देश की 50 प्रतिशत आबादी का टीकाकरण करना है।

--आईएएनएस

एसएस/आरएचए

डिस्क्लेमर - लेख का उद्देश्य आपतक सिर्फ सूचना पहुँचाना है. किसी भी औषधि,थेरेपी,जड़ी-बूटी या फल का चिकित्सकीय उपयोग कृपया योग्य आयुर्वेद चिकित्सक के दिशा निर्देश में ही करें।