समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने आरकेआई की रिपोर्ट के हवाले से जानकारी दी, देशभर में संक्रमण से और 356 मौतों के साथ कुल मृत्यु संख्या 29,778 हो गई।
जर्मनी में 24 दिसंबर को नए कोविड-19 वेरिएंट का पहला मामला सामने आया।
संक्रमित व्यक्ति ब्रिटेन से आया था। गौरतलब है कि ब्रिटेन में एक सप्ताह पहले यह वेरिएंट सामने आया था।
मरीज 20 दिसंबर को फ्रैंकफर्ट हवाई अड्डे के माध्यम से पहुंचा और आगमन पर टेस्ट के दौरान रिपोर्ट पॉजीटिव आई।
बर्लिन में नेशनल कोरोनावायरस कंसलटिंग लैब में नमूने के अनुक्रमण में सामने आया कि यह वेरिएंट बी.1.1.7 का मामला था।
--आईएएनएस
एमएनएस-एसकेपी