जम्मू, 2 जनवरी (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर में शनिवार को कोरोना के 244 नए मामले सामने आए, जिससे केंद्र शासित प्रदेश में मामलों की संख्या बढ़कर 121,471 हो गई है। वहीं इस दौरान 260 मरीजों को विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जिससे यहां कोरोनावायरस से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 116,587 तक पहुंच गई है।
एक आधिकारिक बुलेटिन के मुताबिक, नए मामलों में जम्मू संभाग से 107और कश्मीर संभाग में 137 मामले पाए गए हैं।
यहां अब तक इस घातक वायरस 1,885 लोग दम तोड़ चुके हैं।
इस केंद्रशासित प्रदेश में अभी 2,999 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से 1,449 जम्मू संभाग में और 1,550 कश्मीर संभाग में हैं।
--आईएएनएस
एवाईवी/आरएचए