• Home
  • Blogs
  • CoronaVirus Newsजम्मू-कश्मीर में कोरोना के 161 मामले सामने आए, 358 मरीजों ने संक्रमण से पाई निजात

जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 161 मामले सामने आए, 358 मरीजों ने संक्रमण से पाई निजात

User

By NS Desk | 14-Jul-2021

श्रीनगर, 14 जुलाई (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर में बुधवार को कोविड-19 के नए मामलों की अपेक्षा अधिक लोगों ने संक्रमण से निजात पाई।

यहां 161 नए कोविड मामले सामने आए, जबकि पिछले 24 घंटों के दौरान 358 मरीज ठीक हुए हैं। इस दौरान दो लोगों ने संक्रमण की वजह से जान गंवा दी।

अधिकारियों ने कहा कि जम्मू संभाग से 161 लोग स्वस्थ हुए हैं और यहां 38 नए मामले सामने आए हैं और दो मौतें हुईं हैं। वहीं कश्मीर संभाग में 197 लोग ठीक हुए हैं, जबकि 123 नए मामले सामने आए हैं।

जम्मू-कश्मीर में म्यूकोर्मिकोसिस (ब्लैक फंगस) का एक और मामला सामने आया है, जिसके बाद अब यहां ब्लैक फंगस के मामलों की कुल संख्या 32 हो गई है।

अब तक कुल 319,152 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 312,556 ठीक हो चुके हैं, जबकि 4,360 लोगों की मौत हो चुकी है।

फिलहाल यहां कोरोना के सक्रिय मामले 2,236 हैं, जिनमें से 925 जम्मू संभाग से और 1,311 कश्मीर संभाग से हैं।

--आईएएनएस

एकेके/एएनएम

डिस्क्लेमर - लेख का उद्देश्य आपतक सिर्फ सूचना पहुँचाना है. किसी भी औषधि,थेरेपी,जड़ी-बूटी या फल का चिकित्सकीय उपयोग कृपया योग्य आयुर्वेद चिकित्सक के दिशा निर्देश में ही करें।