समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, 312 मरीजों का अभी भी इलाज चल रहा है, जिनमें सात की हालत गंभीर है।
चीन में सोमवार तक कोरोना के कुल 86,758 मामले सामने आ चुके थे, जिनमें से 81,812 को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है और अब तक 4,634 की मौत हो चुकी है।
--आईएएनएस
वीएवी