By NS Desk | 08-Aug-2021
7 तारीख तक चीन की मुख्यभूमि में कोरोना के कुल 1,507 पुष्ट मामले हैं और चिकित्सा निगरानी में कुल 46,014 लोग हैं। कुल मिलाकर कोरोना संक्रमितों की संख्या 93,701 है और मृतकों की संख्या 4,636 है।
इसके अलावा हांगकांग, मकाओ और थाईवान से 27,849 पुष्ट मामलों की रिपोर्ट मिली, जिनमें हांगकांग के 12,011 मामले हैं, मकाओ के 63 मामले और थाईवान के 15,775 मामले हैं।
(साभार : चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
--आईएएनएस
एसजीके