• Home
  • Blogs
  • CoronaVirus Newsचीन की मुख्यभूमि में कोरोना के 96 नए मामले

चीन की मुख्यभूमि में कोरोना के 96 नए मामले

User

By NS Desk | 08-Aug-2021

बीजिंग, 8 अगस्त (आईएएनएस)। चीनी स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 8 अगस्त को जारी आंकड़ों के अनुसार 7 तारीख को चीन की मुख्यभूमि में कोरोना वायरस के 96 नए मामले सामने आए, जिनमें 81 स्थानीय मामले और बाहर से आने वाले 15 मामले शामिल हैं। कोरोना से किसी की मौत होने की रिपोर्ट नहीं है।

7 तारीख तक चीन की मुख्यभूमि में कोरोना के कुल 1,507 पुष्ट मामले हैं और चिकित्सा निगरानी में कुल 46,014 लोग हैं। कुल मिलाकर कोरोना संक्रमितों की संख्या 93,701 है और मृतकों की संख्या 4,636 है।

इसके अलावा हांगकांग, मकाओ और थाईवान से 27,849 पुष्ट मामलों की रिपोर्ट मिली, जिनमें हांगकांग के 12,011 मामले हैं, मकाओ के 63 मामले और थाईवान के 15,775 मामले हैं।

(साभार : चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

एसजीके

डिस्क्लेमर - लेख का उद्देश्य आपतक सिर्फ सूचना पहुँचाना है. किसी भी औषधि,थेरेपी,जड़ी-बूटी या फल का चिकित्सकीय उपयोग कृपया योग्य आयुर्वेद चिकित्सक के दिशा निर्देश में ही करें।